सहायक लोको पायलट भर्ती 2023 Railway ALP vacancy

सहायक लोको पायलट भर्ती 2023

राजस्थान सरकार के रेलवे विभाग द्वारा सहायक लोको पायलट भर्ती 2023 की सूचना जारी की है जिसमे 238 पदों का आयोजन किया गया है । जिसके ऑनलाइन आवेदन 07 अप्रैल 2023 से लगाकर 06 मई 2023 तक railway की ऑफिसियल वेबसाइट https://rrcjaipur.in/ पर जाकर कर सकते है । इसके अलावा सहायक लोको पायलट योग्यता, सैलरी, पात्रता, Syllabus, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की विस्तार से जानकारी इस पोस्ट में दी गई है –

महत्वपूर्ण विवरण

विभाग का नामरेलवे विभाग
भर्ती का नाम सहायक लोको पायलट भर्ती 2023 ( Assistant Loco Pilot )
कुल पद 238 पद
आवेदन प्रारंभिक दिनांक 07 अप्रैल 2023
अंतिम तिथि 06 मई 2023
सैलरी20000-35500/- तक
रेलवे आधिकारिक वेबसाइट https://rrcjaipur.in/
आवेदन का तरीका ऑनलाइन आवेदन

सहायक लोको पायलट योग्यता क्या है ?

Matriculation Pass plus

  • आईटीआई / एक्ट Apprenticeship ट्रेड में पास
    • फिटर
    • इलेक्ट्रिशियन
    • इन्स्टूमेंट मेकेनिक
    • मिलराइट / मेंटेनेस मैकेनिक
    • मेकेनिक ( रेडियो / टीवी )
    • इलेक्ट्रोनिक्स मेकेनिक
    • मेकेनिक ( मोटर वाहन )
    • वायरमेंन
    • टैक्टर मेकेनिक
    • आर्मेचर और कॉइल वाइनडर
    • मेकेनिक ( डीजल )
    • हिट इंजन
  • आईटीआई के एवज में मेकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रोनिक्स / ओटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

Railway ALP vacancy 2023 की आयु सीमा

सामान्य उम्मीदवारों के लिए आधिकतम आयु 42 वर्ष, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 45 वर्ष तथा अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए 47 वर्ष का प्रावधान रखा गया है । उम्मीदवारों के लिए आयु की अनुमति 01/07/2023 के अनुसार होगी।

Railway ALP Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

रेलवे लोको पायलट भर्ती 2023 में उम्मीदवारों के लिए कोई नहीं रखा गया ।

Assistant Loco Pilot recruitment के लिए भर्ती प्रक्रिया

भर्ती प्रोसेस कम्प्यूटर आधार पर टेस्ट ( CBT ) / लिखित एग्जाम शामिल होगा, जिसके बाद रुचि परीक्षा , डॉक्यूमेंट सत्यापन व मेडिकल एग्जाम होगा ।

  • परीक्षा का स्तर आर आर बी ( RRB ) द्वारा आयोजित भर्ती जैसा होगा
  • CBT/ लिखित परीक्षा एकल / दो चरणों में आयोजित की जाएगी
  • योग्यता के अनुसार चयन सख्ती से किया जायेगा
  • सीबीटी ( CBT ) / लिखित एग्जाम में बहुविकल्पिय प्रश्न होंगे
  • लीकित परीक्षा में नकारत्मक अकन होगा

लोको पायलट का सिलेबस क्या होता है?

लोको पायलट Syllabus

  • अंकशास्त्र
    • संख्या प्रणाली
    • दशमलव अंश
    • एलसीएम और एचसीएफ
    • अनुपात और अनुपात
    • प्रतिशत ( PERCENT )
    • मेंसुरेशन
    • समय और कार्य ( TIME AND WORK )
    • समय और दूरी
    • सरल और चक्रवृद्धि
    • ब्याज लाभ और हानि
    • प्राथमिक बीजगणित
    • ज्यामिति और त्रिकोणमिति
    • प्राथमिक सांख्यिकी
  • सामान्य जागरूकता
    • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
    • खेल और खेल
    • भारत की कला और संस्कृति
    • भारतीय साहित्य
    • स्मारक और भारत के स्थान
    • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (दसवीं सीबीएसई CBSE तक )
    • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
    • शारीरिक
    • सामाजिक और आर्थिक भारत और विश्व का भूगोल
    • शासन संविधान, भारतीय राजनीती और राजनीतिक प्रणाली
    • भारत में उपस्तिथ परमाणु और अन्तरिक्ष कार्यक्रम के साथ ही सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
    • संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्व पूर्ण विश्व संगठन, पर्यावरण संबधित मुद्दे भारत और दुनिया बड़े पैमाने
    • कंप्यूटर और कंप्यूटर की मूल बातें अनुप्रयोग
    • सामान्य संकेताक्षर
    • भारत में परिवहन प्रणाली
    • भारतीय अर्थव्यवस्था
    • भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां
    • फ्लैगशिप सरकारी कार्यक्रम
    • भारत की वनस्पति और जीव
    • महत्व पूर्ण सरकार और भारत में उपस्थित सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन
  • सामान्य बुद्धि व तर्क
    • उपमाएँ
    • संख्या और वर्णानुक्रम श्रृंखला का समापन
    • कोडिंग और डिकोडिंग
    • गणितीय संचालन
    • समानताएं और अंतर
    • रिश्ते
    • विश्लेषणात्मक तर्क
    • न्यायवाक्य
    • गड़बड़ी
    • वेन आरेख
    • पहेली
    • डेटा पर्याप्तता
    • कथन- निष्कर्ष
    • कथन- के पाठ्यक्रम कार्य
    • निर्णय लेना
    • मानचित्र
    • रेखांकन की व्याख्या
विषय अंक कुल समय
अंक शास्त्र30
सामान्य बुद्दी301 घंटा 30 मिनट
आम जागरूकता और तर्क40
लोको पायलट के पेपर कितने होते हैं?

लोको पायलट के दो पेपर CBT-1 व CBT-2 होते है जिसमे पार्ट-1 90 मिनट जिसमे 100 अंको का होता है ।

लोको पायलट सैलरी कितनी है?

लोको पायलट सैलरी 20000 रूपए से 35500 रूपए तक देने का प्रावधान है ।

सहायक लोको पायलट की योग्यता क्या है?

ALP की योग्यता की जानकारी इस पोस्ट में दी गई है ।

महत्वपूर्ण लिंक

राजस्थान सहायक लोको पायलट भर्ती 2023 ऑफिसियल नोटिफिकेशन CLICK HERE
Assistant Loco Pilot OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
अन्य भर्ती 2023CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *