पीएम किसान योजना लिस्ट | PM kisan beneficiary status

PM KISAN SAMMAN NIDHI

पीएम किसान: भारत सरकार द्वारा 2018 में इस योजना को किसानो के लिए लागु किया गया | pm kisan yojana के माध्यम से लाभावित किसानो को 1 वर्ष के दौरान 6000 रूपए आवटित किये जाते है | पीएम किसान योजना लिस्ट, PM kisan beneficiary status, pm kisan yojana list, पीएम किसान स्टेटस, पीएम किसान सम्मान निधि चेक, पीएम किसान सम्मान नीधि योजना चेक करे, 2000 की किस्त कैसे देखें? , PM Kisan Status check, पीएम किसान सम्मान निधि 13 किस्त कब आएगी की सम्पूर्ण जानकरी इस पोस्ट में विस्तार से दी गई है |

पीएम किसान योजना विवरण

योजना का नाम PM Kisan Samman Nidhi Yojana
लाभार्थी भारतीय किसान
लाभावित राशि6000/- प्रति वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/

पीएम किसान योजना लिस्ट कैसे चेक करे?

पीएम किसान निधि में लाभावित किसानो की लिस्ट चेक ( pm kisan yojana list ) करने लिये निम्न पॉइंट को फोलो करे-

  • kisan yojana list चेक के लिए सबसे पहले पीएम की आधाकारिक वेबसाइट पोर्टल के होम पेज पर जाना है |
  • होम पेज पर जाने के बाद FARMERS CORNER के सेक्शन में BENIFICIARY LIST ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद अगले स्टेप में राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक तथा गाँव का चयन करके get report के बटन पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज में आपको सम्पूर्ण लिस्ट का विवरण दिख जायेगा , अगर इसमें अपना नाम होगा तो लिस्ट में मिल जायेगा |

पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करेंगे?

पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फोलो करे –

  1. beneficiary status चेक के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधाकारिक वेबसाइट पोर्टल के होम पेज पर जाना है |
  2. होम पेज पर जाने के बाद FARMERS CORNER के सेक्शन में BENEFICIARY STATUS ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  3. उसके बाद अगले स्टेप में Mobile Number या Registration Number डाल डालना है |
  4. आगे captcha code भरकर get data के बटन पर क्लिक करना है |
  5. लास्ट में Beneficiary Status का सम्पूर्ण डाटा की जानकरी मिल जाएगी |
2000 की किस्त कैसे देखें?

पीएम किसान सम्मान योजना में 2000 रूपए की क़िस्त देखने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर होम पेज में Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद अगले पेज में मोबाइल नम्बर डालकर सम्पूर्ण किस्तों का विवरण देख सकते हो |



किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर होम पेज में NEW FARMER REGISTRATION के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आधार नम्बर तथा मोबाइल नम्बर डाल कर राज्य सलेक्ट करके गेट otp पर क्लिक करना है ये करने के तत्पश्चात व्यक्तिगत विवरण भरकर सबमिट करना है |

यह भी पढ़े :- आधार कार्ड ( Aadhar Card ) डाउनलोड कैसे करें | आधार स्टेटस चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *