AAI Recruitment 2023 Apply Online सुरक्षा स्क्रीनर के 400 पदों पर भर्ती

एएआई सुरक्षा स्क्रीनर भर्ती 2023

एएआई कार्गो लोजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कम्पनी लिमिटेड द्वारा AAI Recruitment 2023 Apply Online सुरक्षा स्क्रीनर के 400 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है | इसके ऑनलाइन आवेदन तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 तक रखी गयी है | AAI CLAS recruitment 2023, AAI recruitment 2023 exam date, airport authority of india recruitment 2023, AAI Vacancy 2023, aai official website, aai recruitment 2023 notification pdf, aai recruitment 2023 syllabus, एएआई भर्ती 2023 की सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में निचे दी गई है –

AAI Recruitment 2023 विवरण

संगठन का नाम AAICLAS ( एएआई कार्गो लोजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कम्पनी लिमिटेड )
पद का नाम सुरक्षा स्क्रीनर ( Security
Screener )
कुल पद 400 पद
आवेदन प्रारम्भ दिनांक 08 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम दिनांक 20 मार्च 2023
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.aaiclas.aero

AAI CLAS Recruitment के लिए आवेदन शुल्क

एएआई लिए आवेदन शुल्क की जानकारी निम्न प्रकार है :-

श्रेणीशुल्क
जनरल / ओबीसी 750/-
एसटी / एससी कोई शुल्क नहीं
महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं

AAI Vacancy 2023 के लिए आयु सीमा

एएआई वेकेंसी में आयु सीमा 19 मार्च 2023 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए |

आयु में छुट :-

वर्ग आयु छुट
अनुसूचित/ अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष
ओबीसी ( OBC )3 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक के लिए 5 वर्ष

एएआई भर्ती 2023 की योग्यता ( eligibility )

एएआई के लिए योग्यता क्या है?

  1. स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा के किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंको के साथ उत्तीर्ण |
  2. ST/SC वर्ग के आवेदकों के लिए इसके समकक्ष 55% अंको के साथ उत्तीर्ण हो |

AAICLAS की चयन प्रक्रिया

  1. योग्य उम्मीदवारों को Airports Authority of India ( AAI ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर “करियर” कोलम के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  2. आवेदन के लिए आवश्यक
    • 10वीं कक्षा / मैट्रिक लेवल प्रमाण-पत्र , स्नातक प्रमाण-पत्र / डिग्री या डिग्री प्रमाण-पत्र, स्नातक मार्कशीट, जाति श्रेणी प्रमाण-पत्र / आधार कॉफ़ी इत्यादि |
  3. कम्पनी द्वारा सेलेक्ट होने के बाद शारीरिक व मानसिक परिक्षण किया जायेगा |
  4. एक लिखित एग्जाम का आयोजन होगा |

एएआई के लिए सैलेरी क्या है?

  • airport authority of india recruitment 2023 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को वेतन 15,000/- प्रति माह प्रदान किये जायेंगे | उसके बाद परिक्षण परीक्षा उत्तीर्ण करने पर आवश्यक रूप से वेतन में परिवर्तन किया जायेगा |
  • पूर्णरूप से सभी प्रमाणन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद पहले वर्ष के दौरान 30,000/- प्रति माह होगा , दुसरे वर्ष के दौरान 32,000/- प्रति माह तथा तीसरे माह 34,000/- प्रति माह देने का प्रावधान किया है |

महत्वपूर्ण लिंक

OFFICIAL WEBSITELINK
OFFICIAL NotificationLINK
AAI Recruitment 2023 Apply OnlineLINK
अन्य भर्ती लिंक

2023 में एएआई की भर्ती होगी?

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 2023 में सुरक्षा स्क्रीनर Security Screener (Fresher) के लिए 400 पदों पर भर्ती का एएआई CLAS ने नोटिफिकेशन जारी किया है |

एएआई सुरक्षा स्क्रीनर भर्ती 2023 के लिए अंतिम दिनांक क्या है?

एएआई सुरक्षा स्क्रीनर भर्ती के लिए अंतिम दिनांक 20 मार्च 2023 रखी गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *