राजस्थान सरकार द्वारा मजदूरों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान के लिए महानरेगा योजना को लागू किया गया । मजदूरो द्वारा राजस्थान नरेगा में किया गये कार्य की सम्पूर्ण जानकारी जैसे : – नरेगा ग्राम पंचायत list, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023, नरेगा जॉब कार्ड राजस्थान, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, nrega job card list, nrega rajasthan, नरेगा जॉब कार्ड सूची, नरेगा जॉब कार्ड चेक, जॉब कार्ड नरेगा लिस्ट का विस्तार से विवरण निचे दिया गया है : –
नरेगा जॉब कार्ड चेक कैसे करे
NREGA जॉब कार्ड : nrega job card देखने के लिए अपनी आधिकारिक पोर्टल या वेबसाइट https://nrega.nic.in/netnrega/HomeGP.aspx के होम पेज पर जाना होगा ।
- सबसे पहले nrega की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद, होम पोर्टल ओपन हो जायेगा।
- अगले स्टेप में Gram Panchayat सेक्शन में Generate Reports पर क्लिक करना है ।
- अगले स्टेप में अपने राज्य का चयन करना है ।
- उसके बाद आपको ईयर, district, block तथा पंचायत का चयन करना है ।
- आगे, Job Card / Registration के सेक्शन में चार नंबर के आप्शन जॉब कार्ड पर क्लिक करना है।
- अंतिम स्टेप ( last step ) में अपने gram पंचायत की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी ।

नरेगा ग्राम पंचायत list कैसे देंखे ?
mgnrega लिस्ट को देखने के लिए निम्न स्टेप को ध्यान में रखे –
- सबसे पहले नरेगा की nrega.nic.in इस वेबसाइट पर जाना है ।
- इसके बाद होम पेज में STATE के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- अगले स्टेप में अपना राज्य का चयन करे ।
- तथा उसके बाद अगले पेज में MIS रिपोर्ट में साल को चयन करके 2ND ऑप्शन पर क्लिक कीजिये
- अगले पेज में अपने जिला व उप-जिला का चयन करके पंचायत को चुने
- अगले पेज में ग्राम पंचायत की सम्पूर्ण लिस्ट दिखाई देगी ।
महत्व पूर्ण लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
नरेगा जॉब कार्ड चेक | click here |
नरेगा ग्राम पंचायत list | click here |
अन्य जानकारी | crazygyan.com |

नरेगा जॉब कार्ड का नाम कैसे चेक करें?
nrega में जॉब कार्ड अपना नाम चेक करने के लिए nrega.nic.in वेबसाइट पर जाकर पंचायत पर क्लिक करके ग्राम को चुनना है इसके बाद job card पर क्लिक करना है आगे अपने राज्य को चुनकर ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत का चयन करके अपना नाम देख सकते है ।